There should be no shortage in the treatment of Padma Vibhushan Teejan Bai: Chief Minister Vishnudev Sai has given instructions

चिकित्सकों की टीम और विधायकों के साथ तीजन बाई से मिलने मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल पहुंचे गनियारी, 5 लाख रुपये की दी आर्थिक सहायता

रायपुर (खबरगली) प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, पंडवानी की लोक गायिका पद्मविभूषण श्रीमती तीजन बाई की हालत जानने आज उनके निवास गांव गनियारी (विकासखंड पाटन, जिला दुर्ग) पहुंचे। उन्होंने पद्मविभूषण श्रीमती तीजन बाई और उनके परिजनों से मुलाकात कर हाल-चाल पूछा और स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। मंत्री श्री जायसवाल ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के तरफ से 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि का चेक पद