These leaders got the call to become ministers

नई दिल्ली (khabargali) नरेंद्र मोदी की अगुआई में लगातार तीसरी बार NDA की सरकार बनने जा रही है. नरेंद्र मोदी आज शाम 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ बीजेपी समेत तमाम सहयोगी दलों के कई नेता भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. इस ऐतिहासिक पल का मजदूर भी हिस्‍सा बनेंगे. संसद और सेंट्रल विस्‍टा के निर्माण कार्य में जुटे मजदूरों को भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.