बिलासपुर (khabargali) बिलासपुर जिले में कुंदरू सब्जी खाने के कारण एक ही परिवार के छह लोग बीमार पड़ गए हैं। सभी लोगों को इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की टीम मरीजों का इलाज कर रही है।
मस्तूरी थाना क्षेत्र के जयरामनगर के भिलाई निवासी फूलचंद ने बताया कि 15 जून रविवार की रात करीब 9 बजे सभी लोग कुंदरू की सब्जी के साथ भोजन किया। इसके बाद परिवार के सभी सदस्य अपने अपने कमरे में सो गए। सोमवार की सुबह 4 बजे एक-एक कर सभी को उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी। देखते ही देखते चार वयस्कों और दो बच्चों की हालत बिगड़ गई।