two-day national seminar on Millet Super Food of India concluded

शासकीय काव्यॊपाध्याय हीरालाल महाविद्यालय में " मिलेट सुपर फूड ऑफ इंडिया" पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी संपन्न

अभनपुर (khabargali) शासकीय काव्यॊपाध्याय हीरालाल महाविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन संपन्न हुआ । महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा आयोजित संगोष्ठी में विभिन्न विशेषज्ञों के द्वारा" मिलेट सुपर फूड ऑफ इंडिया" विषय पर बहुमूल्य विचार व्यक्त किए गए । प्रथम सत्र का प्रारंभ पद्मश्री पुरस्कृत कृषि रत्न मिलेट मैन ऑफ इंडिया डॉक्टर खादर वाली के द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम के अध्यक्षता प्राचार्य डॉक्टर पी आर साहू एवं विशेष अति

Tags