Use of carbide gun should be banned in the state as well: Dr. Dinesh Mishra. Case of eye injury due to carbide gun in Chhattisgarh as well

छत्तीसगढ़ में भी कार्बाइड गन से आंखों में चोट का मामला

रायपुर (खबरगली) प्रदेश के वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ. दिनेश मिश्र ने शासन से मांग की है कि मध्य प्रदेश की तरह छत्तीसगढ़ में भी कार्बाइड गन पर बैन लगाया जाए . इस वर्ष दीपावली में पटाखे चलाने में कार्बाइड गन के प्रयोग से हुए हादसों में मध्य प्रदेश में सैंकड़ों बच्चों की आंखों की रोशनी गई है तथा अनेक बच्चे घायल भी हुए हैं.