Vedanta Aluminium highlights the transformation of Kalahandi

शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, स्थायी विकास, गांवों में बुनियादी सुविधाओं के विकास, खेल एवं संस्कृति के प्रोत्साहन- को बढ़ावा देते हुए वेदांता एल्युमीनियम ने आदिवासी ज़िले कालाहांडी को समावेशी एवं सतत प्रगति के प्रतीक के रूप में उभरने में मदद की

रायपुर (खबरगली) विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर भारत में एल्युमीनियम की सबसे बड़ी उत्पादक वेदांता एल्युमीनियम ने कालाहांडी के प्रेरक रूपान्तरण का जश्न मनाया, एक ज़िला जो कभी गरीबी एवं अभाव का पर्याय था, लेकिन आज आदिवासी नेतृत्व के विकास एवं बुनियादी सशक्तीकरण के लिए राष्ट्रीय मॉडल के रूप में उभरा है। 2001 में उड़ीसा के