Vegetable market

हर दुकान के आगे रखा कूड़ेदान

देश का पहला ईपीआर क्रेडिट पाने वाला इंदौर नगर निगम

इंदौर(khabargali) देश में मध्य प्रदेश की औद्योगिक नगरी इंदौर की पहचान स्वच्छ शहर के तौर पर बन चुकी है। अब इंदौर में लोगों ने प्लास्टिक की थैलियों को ना कहना शुरू कर एक मिसाल कायम की है। इंदौर में पर्यावरण संरक्षण में सब्जी मंडी के दुकानदार अहम भूमिका निभा रहे हैं । राजकुमार ब्रिज के नीचे संचालित सब्जी मंडी में दुकानदारों ने प्लास्टिक की थैलियों का प्रयोग लगभग बंद कर दिया है और इनका स्थान कपड़े की थैलियों ने ले लिया है। सब्जी मंडी में हर दुकान के सामने डस्टबिन