आदिवासी क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति हेतु दोहरी पारेषण लाईन स्थापित
रायपुर (khabargali) 11मई 2019- भिलाई के 220के वी उपकेंद्र के ट्रांसफार्मर में आग लगने से बस्तर दूर्ग राजनांदगांव के सभी फीडर और रायपुर के दो फीडर बंद हो गए थे। जिससे इन क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति बाधित रही। जानकारी मिलते ही पावर कम्पनी के अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र कुमार शुक्ला सहित अन्य उच्चाधिकारियों ने पल- पल की खबर लेते मैदानी अधिकारियों को तेजी से बिजली बहाल करने दिशा निर्देश दिए। टीम वर्क का बेहतर परिणाम रहा कि एक घंटे के भीतर 95फीसदी फीडर में बिजली आपूर्ति बहाल करने मे सफलता मिल गई। भिलाई के