who accused DSP Kalpana Verma

रायपुर (खबरगली) डीएसपी कल्पना वर्मा पर गंभीर आरोप लगाने वाले दीपक टंडन उर्फ अंबेडकर टंडन के कारनामे अब खुलकर सामने आने लगे हैं। कोरबा की एक कोर्ट ने धोखाधड़ी के आरोपी दीपक टंडन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। जानकारी के अनुसार, टंडन पर 28 लाख रुपये के फ्रॉड का आरोप है।   दीपक टंडन ने DSP पर लगाए थे ये गंभीर आरोप* दीपक टंडन वही व्यक्ति है, जिसने DSP कल्पना वर्मा पर करीब 2 करोड़ रुपये के गिफ्ट और प्यार में धोखा देने जैसे संगीन आरोप लगाए थे। टंडन ने कथित तौर पर वाट्सअप चैट और 51 वीडियो-फोटो पत्रकारों को उपलब्ध कराए थे, लेकिन बाद में उन्हें डिलीट कर द