Yuvraj Som

टीम को 20 लाख नगद और एच चमचमाती हुई कार मिलेगी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, चरणदास महंत और टीएस सिंहदेव ने उन्हें बधाई एवं आशीर्वाद दिया

मुंबई / नारायणपुर (khabargali) सोनी टीवी के सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो इंडिया गॉट टैलेंट में अबूझमाड़ के मलखम्ब जांबाजों ने विजेता बनकर इतिहास रच दिया है। विजेता टीम को 20 लाख नगद और एक चमचमाती हुई कार भी मिलेगी।