21 साल से बंद थे श्री राम मंदिर के कपाट.. फिर ऐसे हुआ चमत्कार

The doors of Shri Ram temple were closed for 21 years.. then a miracle happened, CRPF opened the Shri Ram temple which was closed by Naxalites, Keralapenda, Chhattisgarh, under Chintalnar police station area of ​​Naxal-affected Sukma district, Khabargali

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के द्वारा बंद कराए गए गये श्रीराम मंदिर को सीआरपीएफ ने खुलवाया

The doors of Shri Ram temple were closed for 21 years.. then a miracle happened, CRPF opened the Shri Ram temple which was closed by Naxalites, Keralapenda, Chhattisgarh, under Chintalnar police station area of ​​Naxal-affected Sukma district, Khabargali

सुकमा (khabargali) भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में पूरा देश श्रीराम मंदिर के बनने और श्रीरामलला के विराजमान होने पर उत्सव की तरह मना रहा है। वहीं नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र अंर्तगत केरलापेन्दा एक ऐसा भी गांव हैं जहां 21 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद नक्सलियों के द्वारा बंद कराए गए भगवान श्रीराम के मंदिर के कपाट इलाके में कैंप स्थापित होने के बाद सीआरपीएफ के जवानों की मदद से पुन: खोला गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुकमा जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र के केरलापेन्दा गांव में कुछ लोगों ने बताया भगवान श्रीरामजी का मंदिर यहां कई वर्षों पहले बनाई गई थी। मंदिर कब और किसने बनाई थी यह जानकारी तो ग्रामीण नहीं दे पाए। लेकिन साल 2003 के आस-पास नक्सलियों ने उक्त मंदिर को बंद करने का फरमान सुना दिया था। कुछ ग्रामीणों ने नाम नही प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि नक्सलियों के कहने के बाद से तकरीबन 21 वर्षों से मंदिर को बंद रखा गया पर गांव के ही एक परिवार के सदस्य रोजाना मंदिर के बाहर नक्सलियों से नजर बचाकर पूजा अर्चना करते रहे।

The doors of Shri Ram temple were closed for 21 years.. then a miracle happened, CRPF opened the Shri Ram temple which was closed by Naxalites, Keralapenda, Chhattisgarh, under Chintalnar police station area of ​​Naxal-affected Sukma district, Khabargali

हाल ही में सीआरपीएफ और सुकमा पुलिस द्वारा केरलापेन्दा से लगे लखापाल में नया कैम्प खोला है। सुरक्षाबलों के कैंप खोलने के बाद जवान ग्रामीणों से उनका हाल-चाल जानने पहुंचे थे। इसी बीच ग्रामीणों ने सीआरपीएफ जवानों को मंदिर के बारे में बताया और मंदिर को फिर से खोलने का आग्रह किया। जिसके बाद सीआरपीएफ 74वीं बटालियन के जवानों ने मंदिर परिसर में ही ग्रामीणों के लिए मेडिकल कैंप लगाया और इसी दौरान भगवान श्रीराम के मंदिर की साफ सफाई भी करवाई गई। जवानों के साथ गांव के ग्रामीण भी मंदिर की सफाई में शामिल हुए और मंदिर की सफाई कर मंदिर के कपाट खोले गए। जिसके बाद ग्रामीणों ने मंदिर में सामूहिक रूप से पूजा अर्चना भी की और सीआरपीएफ के मेडिकल कैंप में इलाज करा दवाइयां भी लीं।

Category