
छत्तीसगढ़ पेट्रोलियम टैंकर ऑनर एसोसिएशन हड़ताल पर
रायपुर (khabargali) राजधानी और आसपास के लोगों के लोगों को पेट्रोल डीजल के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ सकती है क्योंकि भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के परिवहन करने वाले ट्रांसपोर्टर ने अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दी है. जिसको लेकर रायपुर से लगे लखौली में ट्रांसपोर्टरों का जमावड़ा लगा हुआ है. करीब 28 ट्रांसपोर्टर ने हड़ताल का ऐलान किया है जिससे 250 पेट्रोल टैंकर के पहिए थम गए हैं.
यह है मामला
अगले 5 साल के पेट्रोल ट्रांसपोर्ट को लेकर नए रेट जारी किए गए है इससे लेकर 28 ट्रांसपोर्ट्स नाराज हैं. उनका कहना है कि पिछली बार से 40 प्रतिशत कम दर पर उन्हें पेट्रोल ट्रांसपोर्ट करने को मजबूर किया जा रहा है.
एसोसिएशन ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
छत्तीसगढ़ पेट्रोलियम टैंकर ऑनर एसोसिएशन ने राजधानी रायपुर के जिलाधीश को पत्र सौंप कर निविदा टेंडर में उचित मूल्य ना मिलने की शिकायत करते हुए अपनी आपबीती से उन्हें अवगत कराया एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद उपाध्याय ने बताया कि पेट्रोलियम कंपनी द्वारा आगामी 5 वर्षों के लिए जो निविदा मुल्क जारी किया है वह वर्तमान निविदा से लगभग 30% कम है वर्तमान मूल्य 12 के. एल 3.55 रूपये आर.टी.के.एम व 20 के एल 3.24 रूपये आर.टी.के.एम है, अभी के टेण्डर में यह मूल्य 12 केएल का 2.72 रू व 20 के. एल. का 2.55 रूपये है.
ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन लखौली के ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि सभी ट्रांसपोर्टर्स के साथ धोखा किया जा रहा है. इस धोखे से सभी ट्रांसपोर्टर आहत है. इससे करीब 1000 लोगों का घर चलता है.
रायपुर में पेट्रोल डीजल का रेट
रायपुर में पेट्रोल का रेट ₹ 102.44 रुपये प्रति लीटर है. डीजल का रेट ₹ 95.42 रुपये प्रति लीटर है.
बिलासपुर में पेट्रोल का रेट ₹ 103.14 रुपये प्रति लीटर है. डीजल का रेट ₹ 96.12 रुपये प्रति लीटर है.
दंतेवाड़ा में पेट्रोल और डीजल सबसे महंगा है.

- Log in to post comments