27 थाना प्रभारियों के हुए तबादले

Transfer of station in-charges, orders, administrative approach, SSP Prashant Agarwal, Office, Deputy Inspector General of Police, Senior Superintendent of Police Office, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) 27 थाना प्रभारियों के तबादले का आदेश प्रशासनिक दृष्टिकोण बुधवार को जारी हुआ है। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के हवाले से कार्यालय उप पुलिस महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से दोपहर बाद उक्त आदेश जारी हुआ है।

ये हुए यहाँ से यहाँ

सोनल ग्वाला तेलीबांधा से खमतराई,बृजेश तिवारी पुरानी बस्ती से खरोरा,योगिता खापर्डे डीडीनगर से विधानसभा थाना,संजीव मिश्रा विधानसभा थाना से राजेन्द्रनगर ,गौरव तिवारी रक्षित आरक्षी केन्द्र से एसीसीयू, गौरव तिवारी रक्षित आरक्षी केंद्र एसीसीयू, रोहित मालेकर रक्षित आरक्षी केंद्र एसीसीयू, संतोष जैन रक्षित आरक्षी केंद्र प्रभारी जिविशा, वेदवंती दरियो रक्षित आरक्षी केंद्र अभनपुर, संतराम सोनी रक्षित आरक्षी केंद्र आमानाका, दीपेश जायसवाल रक्षित आरक्षी केंद्र आजाद चौक, अभिनवकांत सिंह रक्षित आरक्षी केंद्र डीडीनगर, राकेश कुमार चौबे रक्षित आरक्षी केंद्र से देवेंद्र नगर, शिवेंद्र सिंह राजपूत रक्षित आरक्षी केंद्र से धरसींवा, आशीष कुमार यादव रक्षित आरक्षी केंद्र से गंज, सत्येंद्र सिंह श्याम रक्षित आरक्षी केंद्र से गोबरा नवापारा, बृजेश कुमार पटेल रक्षित आरक्षी केंद्र से गुढिय़ारी, कुमार गौरव साहू रक्षित आरक्षी केंद्र से खम्हारडीह, उमेन्द्र टंडन रक्षित आरक्षी केंद्र से कोतवाली, एलेकजेंडर किरो रक्षित आरक्षी केंद्र से माना, विजय ठाकुर रक्षित आरक्षी केंद्र से मुजगहन, दीपक पासवान रक्षित आरक्षी केंद्र से पंडरी, लखन पटेल रक्षित आरक्षी केंद्र से पुरानी बस्ती, श्रुति चक्रवर्ती रक्षित आरक्षी केंद्र से सरस्वती नगर, भावेश गौतम रक्षित आरक्षी केंद्र से तेलीबांधा, सुरेश धु्रव रक्षित आरक्षी केंद्र से उरला, मथुरा सिंह ठाकुर रक्षित आरक्षी केंद्र से पु.अ. कार्यालय शिकायत शाखा व नवल कश्यप रक्षित आरक्षी केंद्र से यातायात में नवीन पदस्थापना की गई हैं।

Category