3 मार्च को पेश होगा छत्तीसगढ़ का बजट, 24 फरवरी से शुरू होगा सत्र

Chhattisgarh budget will be presented on March 3, session will start from February 24, Raipur, Khabargali

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू होगा और वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए राज्य का बजट 3 मार्च को पेश किया जाएगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए स्पीकर रमन सिंह ने रविवार को कहा कि सत्र की शुरुआत सोमवार को सुबह 11.05 बजे राज्यपाल रमन डेका के अभिभाषण से होगी. सिंह ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस 27 और 28 फरवरी को प्रस्तावित है. राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी 3 मार्च को 2025-26 का बजट पेश करेंगे.

21 मार्च को समाप्त होगा सत्र

सिंह ने कहा कि 2024-25 के लिए तीसरा अनुपूरक बजट सोमवार को सदन में पेश किया जाएगा और 25 फरवरी को इस पर चर्चा होगी. 17 बैठकों वाला सत्र 21 मार्च को समाप्त होगा.

2,367 प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुईं

उन्होंने कहा कि विधायकों से 2,367 प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुईं, जिनमें 1,220 तारांकित और 1,147 अतारांकित प्रश्न शामिल हैं. सिंह ने कहा कि ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के लिए 122 सूचनाएं प्राप्त हुईं.

Category