3 मार्च को पेश होगा छत्तीसगढ़ का बजट

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू होगा और वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए राज्य का बजट 3 मार्च को पेश किया जाएगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए स्पीकर रमन सिंह ने रविवार को कहा कि सत्र की शुरुआत सोमवार को सुबह 11.05 बजे राज्यपाल रमन डेका के अभिभाषण से होगी. सिंह ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस 27 और 28 फरवरी को प्रस्तावित है. राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी 3 मार्च को 2025-26 का बजट पेश करेंगे.