5 साल की बच्ची से रेप मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप, भाजपा ने घेरा थाना

Police accused of negligence in rape case of 5 year old girl, BJP surrounded the police station, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) रायपुर जिले के धरसींवा के तरपोंगी गांव में गुरुवार को 5 साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आया, इसके विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को धरसींवा थाने का घेराव कर दिया है। भाजपा का आरोप है कि एफआईआर में देरी की गई। साथ ही जांच और कार्रवाई में भी पुलिस ने लापरवाही बरती।

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा, पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल व रायपुर ग्रामीण महिला मोर्चा के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती शालिनी राजपूत के नेतृत्व में धरसीवा थाने का घिराव किया गया व असंवेदनशील थाना प्रभारी को सस्पेंड करने की मांग की। महिला मोर्चा के विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।

वारदात धरसींवा थाना इलाके के तरपोंगी गांव में हुई है। जहां मासूम को 14 साल का नाबालिग पड़ोसी बहला फुसला कर अपने साथ ले गया था। बच्ची की हालत बिगडऩे और वो जोर-जोर से रोने के बाद आरोपी वहां से भाग गया। बच्ची किसी तरह से अपने घर पहुंची। उसकी लहूलुहान हालत देखकर माता-पिता के होश उड़ गए। बच्ची ने पूरी बात बताई, जिसके बाद माता-पिता ने धरसींवा थाने में मामला दर्ज कराया। घटना गुरुवार दोपहर 1 बजे की है।

बच्ची के पिता का कहना है कि बेटी को पहले धरसींवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां उसे बाइक से लेकर आए। वो यहां 5 घंटे के करीब भर्ती रही, लेकिन उचित इलाज नहीं मिल सका। बच्ची की बिगड़ती हालत को देखकर उसे गुरुवार रात 9 बजे मेकाहारा रेफर किया गया, लेकिन वहां तक लाने के लिए भी एंबुलेंस नहीं मिल सकी। जिसके बाद पुलिस ने निजी वाहन से बच्ची को रायपुर के मेकाहारा लाकर भर्ती कराया है। फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

शुक्रवार को भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने धरसींवा थाने का घेराव किया है। इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। साथ ही पुलिस पर आरोप लगाया है कि, वारदात के बाद पुलिसकर्मी वहां मौजूद थे लेकिन इसके बाद भी बच्ची को बाइक में उनके परिजन को लाना पड़ा। परिवार को 5 घंटे तक थाने में बैठाकर रखा गया। एफआईआर दर्ज करने में भी अनावश्यक देर की गई। आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।

Category