Police accused of negligence in rape case of 5 year old girl

रायपुर (khabargali) रायपुर जिले के धरसींवा के तरपोंगी गांव में गुरुवार को 5 साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आया, इसके विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को धरसींवा थाने का घेराव कर दिया है। भाजपा का आरोप है कि एफआईआर में देरी की गई। साथ ही जांच और कार्रवाई में भी पुलिस ने लापरवाही बरती।