
रायपुर (खबरगली) भाजपा और कांग्रेस में पोस्टर वार अब पुरानी बात हो चुकी है। अब जमाना आ गया नए एआई चैटबॉट GROK का जिसने राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा कर रखी है। भाजपा और कांग्रेस के नेता अपने पार्टी और स्वयं की जानकारी को लेकर सोशल मीडिया में ग्रुक द्वारा दी गई जानकारी को लेकर पोस्ट कर रहे हैं। एक तो ग्रुक के अपशब्दों वाले चैट को लेकर देश-दुनिया में पंचायती जारी है तो दूसरी ओर राजनीतिक पार्टियां भी इस दौड़ में शामिल हो चुकी है। बीजेपी छत्तीसगढ़ ने अपने पेज से कांग्रेस के घोटालों की जानकारी का स्क्रीनशॉट अपलोड किया है। यह जानकारियां GROK के माध्यम से ली गई है जिसमें कांग्रेस नेताओं के नाम को घोटालों के साथ जोड़कर दिखाया गया है।
वहीं, कांग्रेस ने भाजपा के पोस्ट को झूठलाते हुए GROK का एक स्क्रीनशॉट डाला, जिसमें सवाल था कि छत्तीसगढ़ के सबसे भ्रष्ट नेताओं की लिस्ट दें। जवाब आया कि, प्रिय मित्र, मैं छत्तीसगढ़ के सबसे भ्रष्ट नेताओं की सूची देने में सक्षम नहीं हूं, क्योंकि मेरे पास इस तरह की जानकारी की सत्यापित करने के लिए पर्याप्त आधिकारिक डेटा नहीं है… वैसे ही चैटबॉट पर लिखा गया- दीपक बैज से भाजपा क्यों डरती हैं? तब ग्रुक से जवाब मिलता है कि बैज एक प्रभावशाली नेता है और आदिवासी क्षेत्रों में उनकी पकड़ की वजह से भाजपा उनसे डरती है। उनकी सक्रियता, संगठनात्मक कौशल और विपक्षी ताकतों को एकजुट करने की क्षमता भी भाजपा के डर का कारण है।
- Log in to post comments