रायपुर (खबरगली) भाजपा और कांग्रेस में पोस्टर वार अब पुरानी बात हो चुकी है। अब जमाना आ गया नए एआई चैटबॉट GROK का जिसने राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा कर रखी है। भाजपा और कांग्रेस के नेता अपने पार्टी और स्वयं की जानकारी को लेकर सोशल मीडिया में ग्रुक द्वारा दी गई जानकारी को लेकर पोस्ट कर रहे हैं। एक तो ग्रुक के अपशब्दों वाले चैट को लेकर देश-दुनिया में पंचायती जारी है तो दूसरी ओर राजनीतिक पार्टियां भी इस दौड़ में शामिल हो चुकी है। बीजेपी छत्तीसगढ़ ने अपने पेज से कांग्रेस के घोटालों की जानकारी का स्क्रीनशॉट अपलोड किया है। यह जानकारियां GROK के माध्यम से ली गई है
- Today is: