आबकारी आरक्षक परीक्षा में गहरे रंग के कपड़े पहनकर आए अभ्यर्थियों को नहीं दिया प्रवेश, ज्वेलरी-घड़ी-जूते भी उतरवाए

Candidates wearing dark coloured clothes were not allowed to enter the Excise Constable exam, they were also asked to remove their jewellery, watches and shoes Chhattisgarh News hindi News khabargali

रायपुर (khabargaiI) राजधानी में रविवार को हुई आबकारी आरक्षक परीक्षा में छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा काफी सती की गई। परीक्षा देने गहरे रंग के कपड़े पहनकर आने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया। इसके अलावा अभ्यर्थियों के जूते, बेल्ट, घड़ी, कड़ा, ज्वेलरी उतरवा लिए गए। वहीं निर्धारित समय से देरी से पहुंचने वाले अभ्यर्थियो को प्रवेश नहीं दिया गया। कारण कई परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गए। सभी परीक्षा केंद्रों पर 10.30 बजे गेट बंद कर दिया गया।

रायपुर जिले में कुल 90 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई। जहां 33 हजार 866 अभ्यर्थियों में से 25045 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। यानी 73.95 फीसदी उपस्थिति रही। वहीं राज्य में लगभग 2.70 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें उपस्थिति लगभग 80 प्रतिशत रही।

आसान रहा पेपर

ऐसे अभ्यर्थी जो पहले से तैयारी कर रहे थे उनके लिए पेपर काफी अच्छा रहा। पंचायतराज के सवालों में सभी जवाब एक जैसे लग रहे थे। पेपर अच्छा था।

गहरे रंग के कपड़े पहनकर पहुंचे अभ्यर्थियों को प्रवेश से रोके जाने के कारण परीक्षा केंद्रों के गेट पर काफी गहमागहमी होती रही। इसके चलते कई अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों के बाहर ही कपड़े बदलते नजर आए। कुछ अभ्यर्थी दो बनियान पहनकर के ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए। कई अभ्यर्थियों को अपने साथ आए परिजन के कपड़े पहनकर परीक्षा देना पड़ा।

वहीं कुछ अभ्यर्थी बिना जूतों के ही परीक्षा केंद्र पहुंचे। उन्होंने नंगे पैर ही परीक्षा दी। इस दौरान यह भी देखने को मिला कि अभ्यर्थी अपना सामान थैलियों या बैग में रखकर परीक्षा केंद्रों के बाहर ही लावारिस छोड़ के चले गए। परीक्षा केंद्रों पर मेटल डिटेक्टर से भी चेकिंग की गई। पेपर काफी आसान था। ज्यादा कठिन सवाल नहीं थे। तार्किक सवालों में समय ज्यादा लगा। बाकी पेपर काफी अच्छा था।

Category