ज्वेलरी-घड़ी-जूते भी उतरवाए खबरगली Candidates wearing dark coloured clothes were not allowed to enter the Excise Constable exam

रायपुर (khabargaiI) राजधानी में रविवार को हुई आबकारी आरक्षक परीक्षा में छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा काफी सती की गई। परीक्षा देने गहरे रंग के कपड़े पहनकर आने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया। इसके अलावा अभ्यर्थियों के जूते, बेल्ट, घड़ी, कड़ा, ज्वेलरी उतरवा लिए गए। वहीं निर्धारित समय से देरी से पहुंचने वाले अभ्यर्थियो को प्रवेश नहीं दिया गया। कारण कई परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गए। सभी परीक्षा केंद्रों पर 10.30 बजे गेट बंद कर दिया गया।