अदाणी फाउंडेशन ने बच्चों संग मनाया ‘हरियाली का उत्सव’ चित्रकला, नृत्य और वृक्षारोपण के संकल्प से गूंजा रायखेड़ा परिसर

Adani Foundation celebrated 'Festival of Greenery' with children, Raikheda campus resonated with painting, dance and pledge of tree plantation, Chhattisgarh, Khabargali

रायखेड़ा/ रायपुर (खबरगली) विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के अवसर पर अदाणी फाउंडेशन द्वारा अदाणी पावर लिमिटेड (एपीएल), रायखेड़ा परिसर में ‘हरियाली का उत्सव’ नामक एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में रायखेड़ा और आसपास के ग्रामों से आए 227 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत चित्रकला प्रतियोगिता से हुई, जिसमें बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन और भूमि सुरक्षा जैसे विषयों पर अपनी रचनात्मकता प्रस्तुत की। विजेताओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

Adani Foundation celebrated 'Festival of Greenery' with children, Raikheda campus resonated with painting, dance and pledge of tree plantation, Chhattisgarh, Khabargali

इस अवसर पर अदाणी फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. प्रीति अदाणी ने अपने संदेश में कहा, “बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता एक स्थायी भविष्य की नींव है। मुझे गर्व है कि अदाणी फाउंडेशन के प्रयासों से बच्चे आज प्रकृति के संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं। यही हमारी ‘ग्राम से वैश्विक’ सोच की सच्ची मिसाल है।”

Adani Foundation celebrated 'Festival of Greenery' with children, Raikheda campus resonated with painting, dance and pledge of tree plantation, Chhattisgarh, Khabargali

कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा प्रस्तुत छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य ने सांस्कृतिक समरसता को जीवंत किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। सभी बच्चों ने वृक्षारोपण करने और प्लास्टिक के कम उपयोग का संकल्प लिया। यह आयोजन केवल जागरूकता फैलाने तक सीमित नहीं था, बल्कि इसका उद्देश्य भावी पीढ़ियों को पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनाना भी रहा। अदाणी फाउंडेशन शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका संवर्धन और ढांचागत विकास जैसे क्षेत्रों में भी निरंतर कार्य कर रहा है।

Adani Foundation celebrated 'Festival of Greenery' with children, Raikheda campus resonated with painting, dance and pledge of tree plantation, Chhattisgarh, Khabargali

 

Category