इंदौर (खबरगली) शहर में कार शोरूम पर बने पेंटहाउस में गुरुवार अलसुबह आग लगने से कांग्रेस नेता व कारोबारी प्रवेश अग्रवाल (46) की मौत हो गई। प्रवेश की पत्नी श्वेता और छोटी बेटी मायरा किसी तरह बाहर निकल आईं, लेकिन प्रवेश और उनकी बड़ी बेटी सौम्या (14) धुएं की चपेट में आ गए। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्रवेश को मृत घोषित किया।
सौम्या की हालत नाजुक बनी हुई है। प्रारंभिक जांच में घर में बने मंदिर में अखंड ज्योत जलने व शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई गई है। एफएसएल अधिकारी ने घटना स्थल से कई मृत चूहे बरामद किए, जिससे यह आशंका गहराई कि शायद चूहे ने अखंड ज्योत का दीपक गिरा दिया हो, जिससे आग फैली।
- Log in to post comments