आपसी रंजिश में आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता ने मार दी गोली

Aam Aadmi Party leader shot in mutual dispute, Aam Aadmi Party leader Amar Aggarwal shot a young man below the shoulder in Kharsia, Chhattisgarh, Khabargali

रायगढ़ (khabargali) खरसिया में आम आदमी पार्टी नेता अमर अग्रवाल ने एक युवक को कंधे के नीचे गोली मार दी। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसे तीन गोलियां लगी हैं। युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है। मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, अमर अग्रवाल खरसिया विधानसभा से आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता थे जिन्होंने विधानसभा के परिणाम आने के बाद पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।  जिन्होंने संजयनगर के भाजपा कार्यकर्ता गोपाल गिरी को गोली मार दी है।

Aam Aadmi Party leader shot in mutual dispute, Aam Aadmi Party leader Amar Aggarwal shot a young man below the shoulder in Kharsia, Chhattisgarh, Khabargali

मामला आपसी विवाद का व जमीन से जुड़ा हुआ बताया गया है पुलिस जांच में जुट गई है। घायल गोपाल की हालत काफी नाजुक बतायी जा रही है। पहले खरसिया स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के लिए दाखिल कराया गया,लेकिन स्थिति को देखते हुए रायगढ़ मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। गोली मारने के बाद अमर अग्रवाल फरार हो गया है। खरसिया एसडीओपी प्रभात पटेल व टीम आरोपी की तलाश में जुट गई है।

Category