अरुण देव गौतम व हिमांशु गुप्ता बने डीजी, डीजीपी के लिए दोनों अधिकारियों के नाम

Arun Dev Gautam and Himanshu Gupta became DG, names of both officers for DGP,, Police Inspector General, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अरुण देव गौतम (1992 बैच) व हिमांशु गुप्ता (1994 बैच) को राज्य सरकार ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेपुलिसशक (एडीजी) से पदोन्नत करते हुए पुलिस महानिदेशक (डीजी) बनाने का आदेश जारी कर दिया है। छत्तीसगढ़ में डीजी के दो पद हैं, वहीं राज्य सरकार दो और पद सृजित करने का अधिकार है। राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा अगस्त महीने में सेवानिवृत्त हो जाएंगे। डीजीपी के लिए दोनों अधिकारियों के नाम चल रहे हैं। विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) से हरी झंडी मिलने के बाद राज्य सरकार ने यह आदेश जारी किया है। दोनों आइपीएस अधिकारी वर्तमान में छत्तीसगढ़ कैडर के अधिकारी है।

आइपीएस अरुण देव गौतम मूलत: उत्तर प्रदेश के कानपुर रहने वाले हैं। वे वर्तमान में गृह जेल एवं परिवहन विभाग के सचिव हैं, वहीं आइपीएस हिमांशु गुप्ता मूलत:राजस्थान के जयपुर रहने वाले हैं। वर्तमान में वे एडीजी प्रशासन के पद पर कार्यरत हैं।उधर 1994 बैच के आइपीएस अधिकारी पवन देव के खिलाफ विभागीय जांच की वजह से उनका नाम पदोन्नति में शामिल नहीं किया जा सका है। पवनदेव के लिए डीपीसी ने उनका पद सुरक्षित रखा है। डीजीपी की दौड़ में दोनों अधिकारियों के नाम प्रमुख हैं। इसमें अरुण देव गौतम का नाम पहले लिया जा रहा है। नक्सलियों के खिलाफ रणनीति व प्रभावित क्षेत्र में लंबे अनुभव की वजह से भी उन्हें आगे किया जा सकता है। आने वाले दिनों पुलिस विभाग के शीर्ष पदों पर महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिल सकता है।

Category