असंगठित कामगार विभाग ने आलोक पांडेय सहित अन्य पदाधिकारियों को मप्र और उप्र का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया, देखें पूरी लिस्ट

loksabha election 2019
Image removed.

रायपुर (khbargali) लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए एआईसीसी की असंगठित कामगार विभाग ने मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के लिए प्रदेश के पदाधिकारियों को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है. प्रदेश अध्यक्ष आलोक पाण्डेय सहित 19 पदाधिकारियों को दोनों राज्यों में भेजा जा रहा है. जिसमें कि मध्यप्रदेश में 13 और उत्तरप्रदेश में 6 पदाधिकारियों को प्रभारी बनाया गया है. ये सभी पदाधिकारी अपनी टीम के साथ उन क्षेत्रों में जाकर कोंग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करेंगे. इसके साथ ही सभी पदाधिकारी असंगठित मजदूरों के बीच नया रोजगार का भी प्रचार प्रसार करेंगे.

Related Articles