रायपुर (खबरगली) स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सौजन्य भेंट की जिसमें अध्यक्ष डॉ कुलदीप सोलंकी , उपाध्यक्ष डॉ केतन शाह ,सचिव डॉ संजीव श्रीवास्तव शामिल थे । स्वास्थ्य मंत्री ने शुभकामनाओं के साथ राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने की दिशा में मिलजुल कर कार्य करने की बात कही ।
आई एम ए की कार्यकारिणी का गठन व शपथ ग्रहण समारोह दिनांक 16 जनवरी को तय हुआ है ।जिसमें स्वास्थ्य मंत्रीजी मुख्य अतिथि होंगे। शपथ ग्रहण समारोह आई एम ए भूमि पर सुनिश्चित हुआ है। छत्तीसगढ़ प्रदेश आई एम ए की अभूतपूर्व सफलता के लिए भी स्वास्थ्य मंत्री ने बधाइयाँ प्रेषित की और कहा कि डॉक्टर्स की सभी चिंताओं का मिलकर निराकरण करेंगे । IMA भवन का निर्माण द्यूत गति से करने हेतु चर्चा की गई । इस कार्य के लिए अनेक चिकित्सकों व समाज के अन्य वर्गों द्वारा सहयोग राशि भी मिलना आरंभ हो गई है । वरिष्ठ चिकित्सकों का यह सपना अब अब जल्द ही साकार होगा। स्वास्थ्य मंत्री ने इसमें पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया है । उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अस्पतालों के लंबित भुगतान को निष्पक्ष तथा जल्द वितरित करने का आश्वासन दिया साथ ही निजी अस्पतालों को पर्यावरण मण्डल तथा अग्निशमन विभाग द्वारा होने वाली असुविधाओं को भी सहानुभूति पूर्वक निराकरण करने का आश्वासन दिया है ।
इस मुलाक़ात में प्रमुख रूप से डॉ विमल चोपड़ा पूर्व विधायक महासमुंद , डॉ सुरेंद्र शुक्ला व डॉ अखिलेश दूबे वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ ,डॉ किशोर सिन्हा, व अन्य कई चिकित्सक गण उपस्थित थे ।
- Log in to post comments