
रायपुर (खबरगली) आयकर बार एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा संपन्न हुई जिसमे आगामी वर्ष हेतु नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमे निम्न पदाधिकारी मनोनीत हुए और आज दिनांक 10 जुलाई को आयकर बार रूम , सिविल लाइन , रायपुर में पदभार ग्रहण किया :- अध्यक्ष: एडवोकेट निखिल अग्रवाल उपाध्यक्ष प्रथम : सी.ए. अमित चंद्र शर्मा उपाध्यक्ष दुतीय : एडवोकेट रवि शंकर अग्रवाल सचिव : सी.ए. मो. युसूफ दाऊदी कोषाध्यछ : सी.ए. पवन अग्रवाल सह सचिव प्रथम : सी.ए. विकास शाह सह सचिव दुतीय : सी.ए. प्रदीप गोयल।
कार्यकारिणी सदस्य : एडवोकेट नवीन अग्रवाल, एडवोकेट महेंद्र पनसारी, सी.ए. गौरव अग्रवाल, सी.ए. प्रतीक प्रदीप उमाले ।
आज पदभार ग्रहण समारोह में एडवोकेट निखिल अग्रवाल ने बताया की इनकम टैक्स , जी.एस.टी.,स्पोर्ट्स जैसे कार्यक्रम तो नियमित रूप से होंगे ही साथ ही आयकर विभाग के साथ और बार के सदस्यों एवं कर्मचारियों के लिए नियमित रूप से ट्रेनिंग जैसे कुछ विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते रहेंगे !
कार्यक्रम के अंत में विदाई समारोह के समय एडवोकेट निखिल अग्रवाल ने पूर्व अध्यक्ष सी.ए. सिद्धार्थ पारख एवं पूर्व सचिव तरुण निमानी को शाल द्वारा सम्मान्नित किया गया एवं कार्यक्रम का समापन सचिव सी.ए. मो. युसूफ दाऊदी के आभार प्रदर्शन के रूप में हुआ।
- Log in to post comments