बारहवीं की 2 और दसवीं की 3 मार्च से परीक्षाएं

Board Examination, Board of Secondary Education, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थी स्पष्ट रूप से जान लें कि परीक्षा ऑफलाइन ही होगी। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ा रहा है। इन केंद्रों में कोरोना से संक्रमित विद्यार्थियों के लिए भी परीक्षा की विशेष व्यवस्था की जा रही है। बारहवीं की 2 और दसवीं की 3 मार्च से परीक्षाएं होंगी। तैयारियां लगभग अंतिम चरण में हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल से घोषित कार्यक्रम के मुताबिक12वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होकर 30 मार्च तक चलेगी। वहीं 3 मार्च से 23 मार्च तक 10वीं की परीक्षा ली जाएगी। फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा भी 3 मार्च से 11 मार्च तक ली जाएगी। इन कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक होंगी।

बताया जा रहा है, 2021 में 10वीं-12वीं बोर्ड के लिए 4 हजार 519 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। तब परीक्षा नहीं हो पाई थी। इस साल इन केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 7 हजार 600 किया जा रहा है। बताया जा रहा है, इस बार परीक्षा स्व-केंद्रीय कराने की कोशिश है। यानी जो विद्यार्थी जहां पढ़ाई कर रहा है, वहीं परीक्षा देगा। इससे पहले बोर्ड ने प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए वाह्य परीक्षक की अनिवार्यता को खत्म कर दिया था। प्राचार्यों को यह जिम्मेदारी दी गई थी कि वे स्कूल से ही एक परीक्षक नियुक्त कर प्रायोगिक परीक्षाएं करा लें। प्रायोगिक परीक्षाएं 31 जनवरी तक होनी थी, लेकिन अधिक कोरोना संक्रमण वाले जिलों को बाद में भी कराने की छूट मिली थी।

Category