बड़ी खबरः पूर्व IAS अनिल टुटेजा, अनवर ढेबर समेत अन्य की कुल 205.49 करोड़ की संपत्ति ED ने की अटैच

Big news: ED attaches assets worth Rs 205.49 crore of former IAS Anil Tuteja, Anwar Dhebar and others, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ में आज ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 18 चल और 161 अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से अटैच (जब्त) की है। बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य में शराब घोटाले की चल रही जांच में अनिल टुटेजा, पूर्व आईएएस, अनवर ढेबर और अन्य से संबंधित 205.49 करोड़ (लगभग) की संपत्ति ईडी ने अटैच की है।

ईडी द्वारा अटैच की गई संपत्तियों में पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा की 14 संपत्तियां जिनकी कीमत 15.82 करोड़ रुपये हैं, 115 संपत्तियां अनवर ढेबर की हैं, जिसकी कीमत 116.16 करोड़ है साथ ही 3 संपत्ति विकास अग्रवाल की की अटैच की गई है। इसकी कुल कीमत 1.54 करोड़ है। साथ ही 33 प्रॉपर्टी अरविंद सिंह की हैं, जिसकी कीमत 12.99 करोड़ है। अरुण पति त्रिपाठी की 1.35 करोड़ रुपये की एक संपत्ति को जब्त किया गया है। इसके अलावा, त्रिलोक सिंह ढिल्लों की 9 संपत्तियों को जब्त किया गया है। जिसकी कीमत 28.13 करोड़ रुपये है। नवीन केडिया के 27.96 करोड़ रुपये के आभूषण भी जब्त किए गए हैं। आशीष सौरभ केडिया/ दिशिता वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड की 1.2 करोड़ की संपत्ति और एक वाहन जिसकी कीमत 0.13 लाख है उसे भी अटैच किया गया है। अनवर ढेबर की कुर्क की गई संपत्तियों में उनकी फर्म ए ढेबर बिल्डकॉन के बैनर तले चल रहे होटल वेनिंगटन कोर्ट, रायपुर और एकॉर्ड बिजनेस टावर के नाम से एक कमर्शियल बिल्डिंग भी शामिल हैं।

Category