Big news: ED attaches assets worth Rs 205.49 crore of former IAS Anil Tuteja

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ में आज ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 18 चल और 161 अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से अटैच (जब्त) की है। बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य में शराब घोटाले की चल रही जांच में अनिल टुटेजा, पूर्व आईएएस, अनवर ढेबर और अन्य से संबंधित 205.49 करोड़ (लगभग) की संपत्ति ईडी ने अटैच की है।