बिहार में डबल इंजन सरकार: नीतीश ने आठवीं बार CM पद छोड़ा, नौवीं बार दोबारा लेंगे शपथ, तीसरी बार BJP के साथ, ख़बरगली

Double engine government in Bihar: Nitish leaves the post of CM for the eighth time, will take oath again for the ninth time, with BJP for the third time, Khabargali

पटना (khabargali) बिहार में सियासी खेला अपने चरम पर पहुंच चुका है। नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे के बाद उन्होंने बीजेपी के सहयोग से सरकार बनाने का दावा पेश किया। बीजेपी की मीटिंग में सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को विधायक दल का नेता और उपनेता चुन लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ये दोनों नई सरकार में डिप्टी सीएम होंगे। नई सरकार में नीतीश कुमार के साथ आठ मंत्री शपथ लेंगे।  पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने उन्हें बधाई दी तो भड़के विपक्षी नेताओं के बयान भी सामने आ रहे हैं।

नीतीश कुमार ने इस्तीफा देने के बाद कहा, ”यह स्थिति इसलिए आई क्योंकि सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था…मैं सभी से राय ले रहा था। मैंने उन सभी की बात सुनी। आज हमने इस्तीफा दे दिया और सरकार को समाप्त कर दिया है…”

नीतीश के इस्तीफे के बाद बीजेपी नेता गिरिराज सिंह का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार को मैं धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया। उनकी जो भी मजबूरी रही लेकिन बिहार पेशोपेश में था, डेढ़ साल में बिहार में जंगलराज 2 की स्थिति आ गई थी। अगर तेजस्वी यादव की ताजपोशी हो जाती तो बड़ी कठिनाई होती… भाजपा जंगलराज नहीं आने देगी।