will take oath again for the ninth time

पटना (khabargali) बिहार में सियासी खेला अपने चरम पर पहुंच चुका है। नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे के बाद उन्होंने बीजेपी के सहयोग से सरकार बनाने का दावा पेश किया। बीजेपी की मीटिंग में सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को विधायक दल का नेता और उपनेता चुन लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ये दोनों नई सरकार में डिप्टी सीएम होंगे। नई सरकार में नीतीश कुमार के साथ आठ मंत्री शपथ लेंगे।  पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने उन्हें बधाई दी तो भड़के विपक्षी नेताओं के बयान भी सामने आ रहे हैं।