बीजेपी ने 6 साल के लिए 6 पार्षदों को किया निष्कासित, क्रॉस वोटिंग मामले में हुई कार्रवाई

BJP khabargali

बेमेतरा(khabargali)। छत्तीसगढ़ बीजेपी ने अपने 6 पार्षदों को निष्कासित कर दिया है. पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता पाई गई है. इसके बाद कार्रवाई की गई है. बेमेतरा नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने को लेकर शिकायत हुई थी. इसके बाद कार्रवाई की गई है.

छत्तीसगढ़ बीजेपी ने की कार्रवाई

दरअसल, बेमेतरा नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव में क्रॉस वोटिंग इस दौरान लापरवाही बरती गई थी. 5 जनवरी को जिला प्रवास पर गए बीजेपी के सह प्रभारी नितिन नवीन से शिकायत हुई थी. इसके बाद प्रदेश महासचिव नारायण चंदेल और पूर्व मंत्री महेश गागड़ा को जांच का जिम्मा दिया था.

इनका नाम शामिल

महासचिव नारायण चंदेल और पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने मामले की तफ्तीश की. इसमें पंचू साहू, बिरेंद्र साहू, देवराम साहू, प्रवीण नीलू राजपूत, नीतू कोठारी और घनश्याम देवांगन पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता पाई गई. इसके बाद निष्कासित की कार्रवाई की गई.

महासचिव नारायण चंदेल ने जांच करने के बाद प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय को रिपोर्ट सौंपी. इसके बाद विष्णुदेव साय ने 6 साल के लिए निष्कासित किया है.

Khabargali

 

Related Articles