बीजेपी नेता ने 5 लोगों को कार से कुचला 2 की मौत,गुस्साए लोगों ने जमकर पिटाई कर किया पुलिस के हवाले

बीजेपी नेता ने 5 लोगों को कार से कुचला 2 की मौत,गुस्साए लोगों ने जमकर पिटाई कर किया पुलिस के हवाले खबरगली BJP leader crushed 5 people with his car, killing 2; angry people beat him up and handed him over to the police. Hindi news latest News khabargali

मुरैना (खबरगली) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में बीजेपी नेता ने कार से पांच लोगों को कुचला दिया। इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने बीजेपी नेता दीपेंद्र भदोरिया की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

सभी लोग घर के बाहर आग ताप रहे थे

दरअसल घटना पोरसा थाना इलाके के जौटाई रोड की है, जहां घर के बाहर आग ताप रहे 5 लोगों को बीजेपी नेता दीपेंद्र भदोरिया अपनी कार से कुचल दिया। इस हादसे में घायल 5 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से 2 लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए ग्वालियर रेफर किया था। ग्वालियर अस्पताल में रामदत्त राठौर और अर्णव लक्षकार ने उपचार के दौरान आज सुबह दम तोड़ दिया।

आरोपी बीजेपी नगर मंडल का पूर्व उपाध्यक्ष

हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर विरोध जताया। मृतकों के परिजनों का आरोप है कि आरोपी को पुलिस के सुपुर्द करने के बाद उसे थाने से भगा दिया। आरोपी बीजेपी नगर मंडल का पूर्व उपाध्यक्ष है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है।

Category