बीजेपी पाएगी 348 ... कांग्रेस मात्र 55 सीट में सिमट जाएगी : डॉ. कुलदीप सोलंकी ; छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी

NDA alliance will get 403... Congress will be limited to only 55 seats, Dr. Kuldeep Solanki, Civil Society released the exit poll of Lok Sabha, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

छत्तीसगढ़ विधानसभा के सटीक एग्जिट पोल के बाद छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने जारी किया लोकसभा का एग्जिट पोल

NDA alliance will get 403... Congress will be limited to only 55 seats, Dr. Kuldeep Solanki, Civil Society released the exit poll of Lok Sabha, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने लोकसभा चुनाव 2024 का एग्जिट पोल जारी कर दिया है। छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी के संयोजक डॉ. कुलदीप सोलंकी ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि उनके एग्जिट पोल के अनुसार छत्तीसगढ़ में बीजेपी 11 में से 11 सीटों पर काबिज होने की तैयारी में है।

उन्होंने कहा कि इस बार सबसे ज्यादा चौंकाने वाले रिजल्ट पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरला, आंध्र प्रदेश एवं पंजाब से आएंगे। पश्चिम बंगाल में बीजेपी को कम से कम 29 सीट मिलने का अनुमान है जबकि तृणमूल कांग्रेस को 12 से 13 सीट मिलने मिलने की उम्मीद है। तमिलनाडु में बीजेपी पहली बार अपना खाता खोलेगी और उसे 4 से 5 सीट मिलने का अनुमान है। डीएमके तमिलनाडु की सबसे बड़ी पार्टी होगी एवं उसे लगभग 27 सीट मिलने का अनुमान है। आंध्र प्रदेश एवं उड़ीसा में भी बीजेपी की सीट बढ़ेगी।

छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने सारा डाटा शेयर करते हुए बताया है की इस बार बीजेपी को 348 सीट मिलने का अनुमान है NDA गठबंधन को कुल मिलाकर 403 सीट तक मिल सकती। वहीं कांग्रेस मात्र 55 सीट तक ही जीत पाएगी।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी प्रोफेशनल्स का संगठन है जो विभिन्न सामाजिक मुद्दौ पर विगत कई वर्षों से सतत काम कर रहा है। सिविल सोसाइटी का छत्तीसगढ़ विधानसभा एग्जिट पोल पूरे भारत में सबसे सटीक एग्जिट पोल था तथा उसकी देश विदेश में अत्यधिक सराहना हुई थी।