
17 ट्रेनें रद्द, बस से भेजे गए 1500 यात्री
बिलासपुर (khabargali) बिलासपुर मंडल के सिंहपुर स्टेशन पर बड़ा रेल हादसा हो गया है। दो मालगाड़ी आपस में टकराई जिससे एक लोको पायलट की मौत हुई है और 5 घायल हो गए हैं। करीब 7 बजे बड़ा रेल हादसा हुआ। यहां खड़ी मालगाड़ी में बिलासपुर से आ रही मालगाड़ी टकरा गई। इसी दौरान तीसरी मालगाड़ी वहीं से गुजर रही थी, हादसा होते ही दोनों मालगाड़ी के डिब्बे तीसरी मालगाड़ी पर जा गिरे और इंजन में आग लग गई।हादसे में एक पायलट की मौत हुई है। वहीं 5 लोको पायलट घायल हो गए हैं, जिन्हें शहडोल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। स्थानीय प्रशासन की मदद से राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि स्टेशन के पास सिग्नल ओवरशूट होने की वजह से हादसा हुआ। हालांकि रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना के पीछे क्या वजह रही, ये जांच के बाद ही बताया जा सकेगा। सिंहपुर स्टेशन पर कोयला लोडेड मालगाड़ी खड़ी थी और सिग्नल रेड था। उसी समय कोयला लोडेड दूसरी मालगाड़ी भी उसी ट्रैक पर आ गई। दूसरी मालगाड़ी सिग्नल ओवरशूट करते हुए इस मालगाड़ी से टकरा गई, जिससे दोनों ट्रेन डीरेल हो गईं और इंजन में आग लग गई।
देर रात एक रेल मार्ग चालू करने की कोशिश
दो मालगाड़ी की टक्कर के बाद बिलासपुर-कटनी रेल मार्ग की तीनों रेल लाइन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। इसमें अप, डाउन और मिडिल लाइन शामिल है। घटना की सूचना मिलने के साथ ही रेलवे के अधिकारी दल, बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। उनके द्वारा सुधार कार्य शुरू कर दिया गया है। देर रात तक एक लाइन पर रेल यातायात शुरू करने की बात कहीं जा रही है। इसके बाद ही कटनी सेक्शन में रेल परिचालन शुरू हो सकेगा।
बस से भेजे गए 1500 यात्री
सिंहपुर स्टेशन में मालगाड़ी की टक्कर से कई डिब्बे पटरी से उतर गए। इसके कारण रेल यातायात अवरूद्व हो गया। इस दौरान रेलवे द्वारा बिरसिंहपुर स्टेशन में निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस के लगभग 1500 पैसेंजर को 15 बस द्वारा उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई। इस ट्रेन में करीब 500 पैसेंजर बिलासपुर के थे।
17 ट्रेनें हुईं रद्द
19 अप्रैल को बिलासपुर से चलने वाली बिलासपुर- रीवां एक्सप्रेस, बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, रीवां-चिरमिरी एक्सप्रेस, कटनी-चिरमिरी पैसेजर रद्द रहीं। इसके अलावा 21 अप्रैल को छपरा से चलने वाली ट्रेन नंबर 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसके अलावा रेलवे ने कटनी रेल खण्ड की 17 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है।
- Log in to post comments