बिलासपुर मंडल के सिंहपुर स्टेशन पर बड़ा रेल हादसा

17 ट्रेनें रद्द, बस से भेजे गए 1500 यात्री

बिलासपुर (khabargali) बिलासपुर मंडल के सिंहपुर स्टेशन पर बड़ा रेल हादसा हो गया है। दो मालगाड़ी आपस में टकराई जिससे एक लोको पायलट की मौत हुई है और 5 घायल हो गए हैं। करीब 7 बजे बड़ा रेल हादसा हुआ। यहां खड़ी मालगाड़ी में बिलासपुर से आ रही मालगाड़ी टकरा गई। इसी दौरान तीसरी मालगाड़ी वहीं से गुजर रही थी, हादसा होते ही दोनों मालगाड़ी के डिब्बे तीसरी मालगाड़ी पर जा गिरे और इंजन में आग लग गई।हादसे में एक पायलट की मौत हुई है। वहीं 5 लोको पायलट घायल हो गए हैं, जिन्हें शहडोल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। स्थान