3 नवंबर को देगी सभी जिला मुख्यलयों में धरना
रायपुर (खबरगली) बलरामपुर थाने में हिरासती मौत और फिर आगजनी मामले को लेकर कांग्रेस कल से जन आंदोलन की शुरुआत करेगी और सभी जिला मुख्यालय में पुतला दहन किया जाएगा। 28 अक्टूबर को सभी जिला कांग्रेस कमेटी में पत्रकारवार्ताएं तथा 3 नवंबर को प्रदेश के सभी जिलों में धरना प्रदर्शन किया जायेगा। उक्त जानकारी पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहीं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कांग्रेस नेताओं को संयम बरतने की सलाह देते हुए कानून को अपने हाथ में नहीं लेने कहा है।
बैज ने कहा कि बलरामपुर में पुलिस की कस्टडी में एक युवक गुरुचरण मंडल की मौत हो गयी। पुलिस का दावा है कि मृतक गुरुचरण की मौत बाथरूम में फांसी लगाने से हुई है। सारे तथ्य बताते है बलरामपुर में युवक गुरुचरण मंडल की मौत पुलिस की पिटाई से हुई है। मृतक जिसकी पत्नी 29 सितंबर को लापता हो गई थी। इस मामले की उच्च न्यायालय के वर्तमान जज की निगरानी में जांच कराई जाए। इस पूरे मामले में एसडीओपी , टीआई पर हत्या का अपराध दर्ज किया जाए। शव का डॉक्टरों के दल से फिर से पोस्टमार्टम कराया जाए। मृतक के परिवार को 1 करोड़ मुआवजा दिया जाए। प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था की नैतिक जिम्मेदारी लेकर मुख्यमंत्री इस्तीफा दे, गृह मंत्री को बर्खास्त किया जाये।
पीसीसी चीफ दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत के बयान पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जवाब दिया है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं को संयम बरतने की सलाह देते हुए कानून को अपने हाथ में नहीं लेने कहा है। उन्होंने बलरामपुर की घटना को लेकर कहा कि महिला गायब हुई थी। उसके पति को पूछताछ के लिए बुलाए थे। इस मामले पर जांच की जा रही है कि मामला क्या है। जांच में वास्तविकता सामने आएगी।
- Log in to post comments