Chief Minister Sai said - Congress leaders should exercise restraint and not take the law into their own hands

3 नवंबर को देगी सभी जिला मुख्यलयों में धरना

रायपुर (खबरगली) बलरामपुर थाने में हिरासती मौत और फिर आगजनी मामले को लेकर कांग्रेस कल से जन आंदोलन की शुरुआत करेगी और सभी जिला मुख्यालय में पुतला दहन किया जाएगा। 28 अक्टूबर को सभी जिला कांग्रेस कमेटी में पत्रकारवार्ताएं तथा 3 नवंबर को प्रदेश के सभी जिलों में धरना प्रदर्शन किया जायेगा। उक्त जानकारी पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहीं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कांग्रेस नेताओं को संयम बरतने की सलाह देते हुए कानून को अपने हाथ में नहीं लेने कहा है।