
रायपुर (खबरगली) 36 दिनों तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों का एक जत्था आज राजधानी रायपुर से 4 जुलाई 2025 शुक्रवार को सुबह 11 बजे राजधानी रायपुर - दुर्ग हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस से ‘बम बम भोले’ और ‘हर हर महादेव’ के जयकारे लगाकर रवाना हुआ । इस पवित्र अमरनाथ यात्रा ने जवाहर नगर मंडल के अध्यक्ष संदीप जंघेल मंडल प्रभारी अर्चना शुक्ला के साथ अन्य यात्री शामिल हुए है। बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए तीर्थयात्रियों में काफी उत्साह दिखा।

मंडल अध्यक्ष संदीप जंघेल द्वारा अमरनाथ यात्रा में जा रहे सभी तीर्थयात्रियों को निर्भय होकर तीर्थ यात्रा करने का आव्हान किया है। मंडल प्रभारी अर्चना शुक्ला ने केंद्र पर स्थित मोदी सरकार की ओर से मुहैया कराई गई सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्थाओं की तारीफ की और भारतीय सेना पर पूरा भरोसा जताया है।

इस पवित्र अमरनाथ यात्रा के अवसर पर मंडल के मीडिया प्रभारी प्रणीत जैन ,सोशल मीडिया प्रभारी सूरज साहू उपस्थित होकर सभी तीर्थ यात्रियों का पुष्पहार एवं भगवा गमछा पहना कर सभी का अभिवादन किया। सभी तीर्थयात्रियों की यात्रा निर्विघ्न सकुशल संपन्न हो ऐसी मंगलकामना सभीं के लिए की गई।
- Log in to post comments