बृजमोहन अग्रवाल ने विष्णु देव साय को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर दी बधाई

Brijmohan Aggarwal congratulated Vishnu Dev Sai on being made the Chief Minister, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) वरिष्ठ भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने विष्णु देव साय को छत्तीसगढ़ का नया मुख्यमंत्री चुने जाने पर बधाई दी है। श्री बृजमोहन अग्रवाल समेत पार्टी के सभी विधायकों ने सर्वसहमति से मुख्यमंत्री के लिए श्री विष्णु देव साय का समर्थन किया। जिसके बाद उन्हें छत्तीसगढ़ का नया मुख्यमंत्री चुना गया।

श्री बृजमोहन अग्रवाल ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, श्री अमित शाह, श्री जे पी नड्डा समेत पूरे केंद्रीय नेतृत्व को छत्तिसगढ़ में जनजातीय समाज से मुख्यमंत्री बनाने पर बधाई और धन्यवाद दिया। पहले महामहिम द्रोपदी मुर्मु को राष्ट्रपति बनाया और अब छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री बना कर भाजपा ने आदिवासी समाज को जो सम्मान दिया है उसके लिए श्री बृजमोहन अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया।

श्री बृजमोहन अग्रवाल ने श्री विष्णु देव साय की अगुवाई में छत्तीसगढ़ को एक बार फिर से विकास के रास्ते पर आगे ले जाने और मोदी की गारंटी को पूरा करने की बात कही। श्री अग्रवाल ने कहा यह खुशी और सौभाग्य की बात है कि छत्तीसगढ़ को श्री साय के रूप में एक बेहद की सौम्य और प्रतिभावान मुख्यमंत्री मिला है।

Category