भाजपा का परिवर्तन यात्रा रथ तैयार..वरिष्ठ नेताओं का 12 सितंबर को बस्तर के दंतेवाड़ा में रहेगा जमावड़ा

BJP's Parivartan Yatra chariot ready, gathering of senior leaders to be held in Dantewada, Bastar on September 12, Assembly elections, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी बस्तर-सरगुजा के सहारे अपनी वापसी करने की तैयारी में जुटी हुई है। 22 प्रत्याशियों की अधिकृत घोषणा के बाद पार्टी के चुनाव कार्यालय खुलने शुरु हो गए हैं वहीं इन विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार प्रसार भी शुरू हो गया है। सीधे मतदाताओं से जुड़कर भाजपा परिवर्तन यात्रा शुरूआत करने जा रही है। 12 सितंबर को भाजपा के वरिष्ठ नेता और गृहमंत्री अमित शाह जगदलपुर आएंगे। इतना ही नहीं इस परिवर्तन यात्रा में इनके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बाबूलाल मंडावी भी शामिल होंगे।

बता दें कि दंतेवाड़ा से निकलने वाली बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को गृहमंत्री अमित शाह हरी झंडी दिखाकर वापस दिल्ली लौट जाएंगे। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के भी आने की चर्चा हो रही है। प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेताओं का 12 सितंबर को बस्तर के दंतेवाड़ा में जमावड़ा रहेगा। प्रदेश संगठन ने व्यापक स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है।

भाजपा की प्रदेश व्यापी परिवर्तन यात्रा के रथ अपने लक्ष्य पथ पर निकलने सज धज कर तैयार हैं। पहली रथ यात्रा का शुभारंभ देश के गृहमंत्री अमित शाह 12 सितंबर को दंतेवाड़ा से करेंगे। जशपुर से आरंभ होने वाली परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 15 सितंबर को जशपुर में करेंगे।

महेश गागड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ की भ्रष्ट, निकम्मीऔर क्रूर सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जनता बेताब है। जन भावनाओं को विस्तार देने के लिए भाजपा परिवर्तन का शंखनाद करते हुए समृद्ध छत्तीसगढ़ का संकल्प लेकर यात्रा पर निकल रही है। भाजपा की परिवर्तन यात्रा के प्रति जनता में जबर्दस्त उत्साह का माहौल है। उन्होंने बताया कि परिवर्तन यात्रा के रथ आकर्षक का केंद्र होंगे। दोनों यात्राओं के रथ आधुनिक सुरक्षा उपकरणों से लैस हैं। रथ की छत पर मंच की व्यवस्था की गई है। इस मंच पर पहुंचने के लिए स्वचालित सीढ़ी की व्यवस्था की गई है।

Category