gathering of senior leaders to be held in Dantewada

रायपुर (khabargali) विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी बस्तर-सरगुजा के सहारे अपनी वापसी करने की तैयारी में जुटी हुई है। 22 प्रत्याशियों की अधिकृत घोषणा के बाद पार्टी के चुनाव कार्यालय खुलने शुरु हो गए हैं वहीं इन विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार प्रसार भी शुरू हो गया है। सीधे मतदाताओं से जुड़कर भाजपा परिवर्तन यात्रा शुरूआत करने जा रही है। 12 सितंबर को भाजपा के वरिष्ठ नेता और गृहमंत्री अमित शाह जगदलपुर आएंगे। इतना ही नहीं इस परिवर्तन यात्रा में इनके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बाबूलाल मंडावी भी शामिल होंगे।