भगवान राम के भजनों - जसगीतों पर झूमें श्रद्धालु

Maa Kaushilya Mandir, Chandrakhuri, Imran Super Melodious, Director, Imran Ali, Manas Gaan Sammelan, Aastha Bhatt, Yogita Ludhani, Shalini Mishra, Praise of Lord Ganesha, Jasgeet, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

मां कौशिल्या मंदिर, चंद्रखुरी में आस्था, योगिता ने दी शानदार प्रस्तुति

इमरान सुपर मेलोडियस के संचालक इमरान अली ने भी भगवान श्रीगणेश की स्तुति के साथ जसगीत गाये.

Maa Kaushilya Mandir, Chandrakhuri, Imran Super Melodious, Director, Imran Ali, Manas Gaan Sammelan, Aastha Bhatt, Yogita Ludhani, Shalini Mishra, Praise of Lord Ganesha, Jasgeet, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) राजधानी के करीब स्थित चंद्रखुरी में स्थित मां कौशिल्या मंदिर में हर रविवार को मानस गान सम्मेलन के साथ ही भजन और जसगीत का आयोजन किया जा रहा है. बीते रविवार को दोपहर 12 बजे से छत्तीसगढ़ की प्रोफेशनल सिंगर व पार्श्व गायिका आस्था भट्ट, योगिता लुधानी, शालिनी मिश्रा के द्वारा भजनों और जसगीतों की भावपूर्ण प्रस्तुति दी गई जिसे सुनकर श्रद्धालु भक्तिरस में डूबकर झूम उठे. कार्यक्रम में रायपुर से इमरान सुपर मेलोडियस के संचालक इमरान अली ने भी भगवान श्रीगणेश की स्तुति के साथ जसगीत गाये.

इनकी हुई प्रस्तुति

कार्यक्रम में आस्था भट्ट ने ढोल बाजे रे.., बड़ा नटखट है रे.., लाली लाली चुनरी में..,मीठे रस भरियों.., लेके पूजा की थाली, सत्यम शिवम सुंदरम.., पंखिड़ा तू उड़ न जाना.., श्याम तेरी बंशी.., योगिता ने हे राम..हे राम.., छुम छुम छनाननना बाजे.., अच्यूतम केश्वम.., इमरान अली ने एकदंताय...,शक्ति दे मां.., झुपत झुपत आबे दाई.., मन लेके आया माता रानी के.., आमा पान के पतरी.. और शालिनी मिश्रा ने मैया यशोदा,ये तेरा कन्हैया.. गीत की प्रस्तुति दी. गौरतलब है कि मां कोशिल्या के मंदिर में हर रविवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु परिवार सहित मां के दर्शन करने व पिकनिक मनाने पहुंच रहे हैं.

Category