Breaking : प्रदेश में 343 नये मरीज़… रायपुर से सर्वाधिक 161 संक्रमित.. 04 लोगों की मौत, देश मे 14 लाख पार हुए कोरोना मरीज

Corona virus, chhattisgarh, khabargali

अब प्रदेश में कुल मरीज हुए 7525 जिसमें एक्टिव मरीज 2538 हैं

रायपुर (khabargali) आज छत्तीसगढ़ में नए 343 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई। जिसमें जिला रायपुर से 161, दुर्ग से 80, बिलासपुर से 18, बलौदाबाजार से 16, राजनांदगांव से 13, कांकेर से 05, मुंगेली, सूरजपुर व कबीरधाम से 02-02, बालोद, बेमेतरा महासमुंद, सरगुजा, कोरिया व दंतेवाड़ा से 01-01| आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है। आज कुल 4 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो गई। मृतकों में रायपुर से नयापारा निवासी 46 वर्षीय महिला, बलौदाबाजार से बिलाईगढ़ निवासी 38 वर्षीय महिला, सूरजपुर से 20 वर्षीय युवक तथा दुर्ग जिले के 72 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। अब प्रदेश में कुल मरीज हुए 7525 जिसमें एक्टिव मरीज 2538 हैं।

राज्य में अब तक इतने परीक्षण

छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 286291 ( RTPCR 253972 + TrueNat – 19025 + Rapid Antigen Kit – 13294 सैम्पल जांच किया गया है, जिसमें 7489 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 4944 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 2502 मरीज सक्रिय हैं।

देश मे 14 लाख पार कोरोना मरीज

विश्व में अब तक कुल 15581009 व्यक्ति संक्रमित हैं और अभी तक कुल 635173 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं, जिनमें कुल 1426753 प्रकरणों की पुष्टि हो चुकी है और कुल 32698 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।

Related Articles