BREAKING : स्पेशल कोर्ट में IAS विश्नोई समेत तीन को ट्रांजिट रिमांड में लेने को लेकर दोनों पक्षों में बहस जारी ..पढें ताजा अपडेट

ED raid, Raipur District Court, Chhattisgarh, ED action, transit remand, Chief Executive Officer of Chips, IAS officer Sameer Vishnoi, businessman Sunil Agarwal, Laxmikant Tiwari, arrested, Raigarh collector Ranu Sahu, Khabargali

खास बातें : 1.आरोपियों की तरफ से कुछ नामी वकील कोर्ट में बहस कर रिमांड का विरोध कर रहे

2. कलेक्टर रानू पहुंची रायगढ़, बोली ईडी को सहयोग करने हैं तैयार

3. विश्नोई की पत्नी ने सीएम भूपेश से मुलाकात कर ईडी के जबरदस्ती परेशान करने की शिकायत की

4. समीर विश्नोई की गिरफ्तारी और उनका ट्विटर में हाल में किया पोस्ट चर्चा में

ED raid, Raipur District Court, Chhattisgarh, ED action, transit remand, Chief Executive Officer of Chips, IAS officer Sameer Vishnoi, businessman Sunil Agarwal, Laxmikant Tiwari, arrested, Raigarh collector Ranu Sahu, Khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ में ED की बड़ी कार्रवाई के बाद चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और IAS अधिकारी समीर विश्नोई और कारोबारी सुनील अग्रवाल, लक्ष्मीकांत तिवारी को गिरफ्तार करके सीआरपीएफ और पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच इन्हें कोर्ट में पेश किया।जहां ईडी की टीम ने 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड मांगी है। इस रिमांड का विरोध करने कुछ नामी वकील भी आरोपियों की तरफ से कोर्ट में बहस कर रहे हैं। इससे पहले IAS समीर विश्नोई और अन्य आरोपियों का अंबेडकर अस्‍पताल में हुआ मेडिकल चेकअप हुआ। उधर विश्नोई की पत्नी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर ईडी के जबरदस्ती परेशान करने की शिकायत की है।

कोर्ट में दोनों पक्षों में बहस जारी

रायपुर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में काफी गहमागहमी है। फोर्थ फ्लोर पर ईडी से जुड़े मामलों की सुनवाई के लिए स्पेशल कोर्ट है, जहां आईएएस विश्नोई सहित बाकी दोनों आरोपियों को ले जाया गया है। बड़ी संख्या में मीडिया के लोग भी मौजूद हैं। वहीं सभी आरोपी सीआरपीएफ के सुरक्षा घेरे में हैं। कोर्ट में सभी को अजय सिंह राजपूत चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायालय में की कोर्ट में पेश किया गया। ईडी के वकील ने एक हफ्ते की रिमांड मांगी है। वही कोर्ट में दोनों पक्षों में बहस जारी है।वहीं सुनील अग्रवाल की तरफ से जाने-माने वकील विजय अग्रवाल भी रायपुर कोर्ट पहुंचे हैं। विजय अग्रवाल 2जी आरोपियों और नीरव मोदी के भी वकील रहे हैं।

ईडी को सहयोग करने कलेक्टर रानू साहू तैयार

वहीं दूसरी ओर रायगढ़ की कलेक्टर रानू साहू दो दिन बाद यानी शुक्रवार की सुबह रायगढ़ पहुंची। उनकी अनुपस्थिति में ईडी ने उनका सरकारी बंगला सील कर दिया था और स्टाफ की छुट्टी कर दी थी। रायगढ़ पहुंचते ही पत्रकारों ने उन्हें घेर लिया और पत्रकारों से चर्चा करते हुए रानू साहू ने कहा है कि वह एक छोटा सा आपरेशन कराने के लिए हैदराबाद गई थीं, उन्हें छापे की जानकारी न्यूज चैनलों के माध्यम से मिली है और वे ईडी को सहयोग करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

विश्नोई की गिरफ्तारी से पहले उनका यह पोस्ट चर्चा में

समीर विश्नोई का ट्विटर पर उनका अंतिम पोस्ट 30 अगस्त का है, जिसमें उन्होंने ब्राजील के सुप्रसिद्ध उपन्यासकार पाउलो कोएलो के उपन्यास ‘द पिल्ग्रिमेज’ की पंक्तियों को उद्धत किया है. ‘अगर आप सोचते हैं कि आप सही हैं, इसलिए दुनिया भी आपसे सही करेगी, तो यह खुद को बेवकूफ बना रहे हैं। यह ठीक वैसा ही जैसे शेर आपको खाना पसंद नहीं करेगा, क्योंकि आप उसे खाना पसंद नहीं करते।’

ये है समीर विश्नोई का अब तक का सफर

ED raid, Raipur District Court, Chhattisgarh, ED action, transit remand, Chief Executive Officer of Chips, IAS officer Sameer Vishnoi, businessman Sunil Agarwal, Laxmikant Tiwari, arrested, Raigarh collector Ranu Sahu, Khabargali

समीर विश्नोई छत्तीसगढ़ कैडर के 2009 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उत्तर प्रदेश के रहने वाले समीर विश्नोई ने वर्ष 2005 में आईआईटी कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक पास किया था।इसके बाद यूपीएससी की परीक्षा पास कर वर्ष 2009 में आईएएस अधिकारी नियुक्त हुए। छ्तीसगढ़ में अलग-अलग जगहों पर पदस्थापना के बाद पहली बड़ी पदस्थापना कोंडागांव कलेक्टर के तौर पर वर्ष 2016 में पदस्थ हुए थे, लेकिन महज 11 महीनों में ही उन्हें वापस रायपुर बुला लिया गया। राज्य सरकार ने माईनिंग डायरेक्टर, माईनिंग कारपोरेशन के एमडी, आईजी रजिस्ट्रेशन, जीएसटी डायरेक्टर की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। 19 सितंबर को सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में समीर बिश्नोई को प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित मार्कफेड का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था। विश्नोई के पास सीईओ छग इंफोटेक प्रमोशन सोसाइटी (चिप्स) और विशेष सचिव इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी का अतिरिक्त प्रभार बरकरार रखा गया है।