देखें शादी की तश्वीरें
वृन्दावन/ जयपुर (खबरगली) मशहूर कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय ने शुक्रवार, 5 दिसंबर को अपने जीवन के एक खास मोड़ पर कदम रखा और हरियाणा की शिप्रा शर्मा के साथ वैवाहिक बंधन में बंध गए. कथावचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा शर्मा की शादी 5 दिसंबर को जयपुर में हुई, जिसमें 100 पंडितों ने वैदिक रस्में पूरी कीं. रात में जयमाला सेरेमनी हुई जिसमें दोनों दूल्हा-दुल्हन ने पारंपरिक और शाही आउटफिट्स पहने. यह शादी जयपुर के ताज आमेर होटल में हुई, जहां धार्मिक और आध्यात्मिक परंपराओं के साथ विवाह की सारी रस्में संपन्न हुईं. इस भव्य समारोह में न केवल वैदिक संस्कारों का पालन किया गया, बल्कि दूल्हा-दुल्हन ने कुछ अनोखी परंपराएं भी निभाईं, जो इस शादी को और भी खास बना गईं.
मंत्रो और गीतों के बीच साधु-संत और सेलिब्रिटीज ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया. दुल्हन शिप्रा ने दुल्हन के जोड़े में एंट्री ली और वहीं इंद्रेश उपाध्याय ने भी चांदी की छड़ी पकड़कर स्टेज पर एंट्री ली. इसके बाद दोनों की जयमाला हुई और दोनों ने हाथ जोड़कर सभी संतों और अतिथियों का अभिवादन किया. दोनों शादी के जोड़े में काफी अच्छे लग रहे थे. तो आइए दोनों दूल्हा-दुल्हन ने क्या आउटफिट्स पहने इस बारे में भी जान लीजिए.
लाल जोड़े में दिखीं दुल्हन शिप्रा शर्मा
नई दुल्हन शिप्रा ने गहरे लाल रंग का लहंगा पहना था जिसमें गोल्डन जरी वर्क, सीक्विन और ट्रेडिशनल बूटी पैटर्न नजर आ रहा है. उनके कंधे पर डाला गया हैंड-एम्ब्रॉयडर्ड दुपट्टे के गोल्ड बॉर्डर, कढ़ाई और सितारों ने रॉयल लुक दिया था. शिप्रा ने माथे पर भारी माथापट्टी, पन्ना-चांदी की जूलरी पहनी थी. साथ ही उन्होंने नथ और झुमके भी पहने थे जिससे उन्हें रानी जैसा लुक मिल रहा था. लाल-गोल्डन ड्रेस के साथ ग्रीन चूड़ियों का कॉन्ट्रास्ट लुक को उभार रहा था. शिप्रा ने ब्राइडल लुक के लिए नैचुरल बेस के साथ लाइट ब्लश और क्लासिक रेड लिपस्टिक लगाई थी जो बिना ओवरड्रामैटिक लुक के उन्हें अच्छा लुक दे रहा था.
शाही लुक में दिखे दूल्हा इंद्रेश उपाध्याय
इंद्रेश उपाध्याय ने जयमाला फंक्शन में बेहद रॉयल आउटफिट पहने थे. वह बग्गी में सवार होकर वेडिंग वेन्यू पहुंचे थे. उन्होंने क्रीम-गोल्ड शेड की शेरवानी पहनी थी जिस पर थ्रेड और जरी वर्क की कारीगरी की गई थी. उनके पूरे लुक की हाइलाइट रहा राजस्थानी स्टाइल साफा, जिसे मोतियों, कढ़ाई और कलगी पर लगे पंख से सजाया गया था. इससे उनकी पर्सनालिटी में शाही टच जुड़ गया था. ऑफ-व्हाइट टोन वाले इस ट्रेडिशनल आउटफिट पर डाली गई गहरी लाल वरमाला ने खूबसूरत कॉन्ट्रास्ट क्रिएट किया और लुक में फेस्टिव ब्राइटनेस भी जोड़ दी. कंधे पर डाला गया एम्ब्रॉयडर्ड स्टोल ने शेरवानी को रॉयल टच दिया था. उन्होंने गले में पन्ना और मोतियों का हार भी पहना था.
दिन में हुए थे फेर
वैदिक मंत्रोच्चार के बीच इंद्रेश उपाध्याय ने अग्नि को साक्षी मानकर शिप्रा के साथ सात फेरे लिए और उसके बाद मंगलसूत्र पहनाया और उनकी मांग में सिंदूर भरा. होटल में ही काफी अच्छा और पारंपरिक विवाह मंडप बनाया था. फेरे के दौरान शिप्रा ने ग्रीन और येलो साड़ी/लहंगा पहना था. सिर पर लाल रंग के दुपट्टे से घूंघट किया हुआ था जिस पर गोल्डन डॉट वर्क और बॉर्डर कढ़ाई हो रखी थी. हालांकि घूंघट होने की वजह से ज्यादा जूलरी नहीं दिी रही, पर हाथों में चुड़ियां पहनी थीं. दूल्हे ने लाइट पीच-गोल्ड शेड की शेरवानी पहनी है जिसमें थ्रेड वर्क और सीक्विन कढ़ाई दिखाई दे रही थी.
आध्यात्मिक माहौल में संपन्न हुआ विवाह
इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा शर्मा के विवाह की सभी रस्में एक आध्यात्मिक माहौल में संपन्न हुईं. शादी का मंडप तिरुपति बालाजी मंदिर की थीम पर सजाया गया था, जो कि बेहद भव्य और आकर्षक था. विवाह की रस्में जयपुर की मारवाड़ी और मथुरा की ब्रज परंपरा से निभाई गईं, जो इस शादी को धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से खास बना रही थीं.
गौ माता की पूजा और आशीर्वाद
विवाह की एक अनूठी रस्म में, दूल्हा-दुल्हन ने फेरे लेने से पहले मंडप में रखी गौ माता की पूजा की और उनका आशीर्वाद लिया. यह परंपरा भारतीय संस्कृति की गहरी जड़ों को दर्शाती है, जहां गौ माता को विशेष सम्मान दिया जाता है. इस खास अवसर पर यह रस्म वैवाहिक जीवन की खुशहाली और समृद्धि की कामना करती है.
इंद्रेश उपाध्याय ने खुद गाए भजन
विवाह समारोह का एक और आकर्षक पहलू यह था कि दूल्हे इंद्रेश उपाध्याय ने स्वयं भजन गाकर सुनाए. फिल्मी गीतों के बजाय, इस शादी में केवल भक्ति संगीत गूंजे. विवाह की रस्मों के दौरान कई भक्त भक्ति भाव में झूमते-नाचते नजर आए, और यह माहौल पूरी तरह से भक्तिमय हो गया. इंद्रेश उपाध्याय क्रीम कलर की शेरवानी में और लाल चुनरी के साथ सजधज कर मंडप में पहुंचे, वहीं शिप्रा ने गोल्डन कलर की साड़ी पहनी थी. शादी की पूरी रस्म करीब तीन घंटे तक चली.
संत-महात्माओं की उपस्थिति
इस भव्य विवाह समारोह में कई प्रमुख संत-महात्मा और धार्मिक हस्तियां शामिल हुईं. इनमें बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री, कवि और कथावाचक डॉ. कुमार विश्वास, साध्वी ऋतंभरा, संत पुंडरीक जी महाराज, बॉलीवुड गायक बी प्राक, और भजन गायिका मान्या अरोड़ा प्रमुख थीं. इन सभी ने वर-वधू को शुभकामनाएं दीं और इस अद्भुत विवाह समारोह की अहमियत को बताया.
हल्दी और मेहंदी की रस्म में भजन और गीत
शादी से एक दिन पहले हल्दी और मेहंदी की रस्मों का आयोजन किया गया था, जिसमें एक खास आकर्षण रहा. इस दौरान दुल्हन शिप्रा ने अपनी हाथों से इंद्रेश उपाध्याय की हथेली पर मेहंदी रचाई. हल्दी और मेहंदी की रस्म में बॉलीवुड सिंगर बी प्राक और भजन गायिका मान्या अरोड़ा ने अपने गीत और भजन प्रस्तुत किए, जो समारोह के धार्मिक और सांस्कृतिक रंग को और भी बढ़ा रहे थे.
सुरक्षा व्यवस्था और रिसेप्शन
इस शादी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. समारोह स्थल पर 100 बाउंसर्स और 50 सिक्योरिटी गार्ड्स तैनात थे, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके. विवाह के बाद शाम को एक शानदार रिसेप्शन का आयोजन भी किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ के भी शामिल होने की उम्मीद जताई गई थी.
देखें वह तश्वीरें जो सदियों तक देखी जाएंगी



















- Log in to post comments