CGPSC का रिजल्ट रिकॉर्ड एक महीने के भीतर ही जारी

Chhattisgarh Public Service Commission, PSC, Preliminary Exam-2020 Result, Khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (पीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा-2020 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। विभिन्न विभाग के 21 सेवाओं के कुल 175 पद के लिए परीक्षा हुई थी। जिसमें 2 हजार 763 अभ्यार्थियों का चयन किया गया है। बता दें कि 14 फरवरी 2021 को सीजी पीएससी की परीक्षा आयोजित की गई थी। हैरानी की बात है कि परीक्षा के रिकॉर्ड एक महीने के भीतर ही लोक सेवा आयोग ने परिणाम जारी कर दिया है। आपको बता दे कि प्रदेश में इस बार 21 सेवाओं के कुल 175 पद के लिए परीक्षा ली जा रही है।

पीएससी 2019 का रिज़ल्ट 3 महीने बाद आया था

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग ने पीएससी 2019 की परीक्षा का आयोजन 9 फरवरी 2020 को किया था और परिणाम 3 महीने बाद घोषित किया था। पीएससी 2019 की प्रारंभिक परीक्षा में एक लाख 9 हजार 360 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से सिर्फ 3,617 का ही चयन मुख्य परीक्षा के लिए हो सका था।

Category