छत्तीसगढ़ के 7 पुलिस अफसरों को मिला आईपीएस कैडर, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

7 police officers of Chhattisgarh got IPS cadre, Central Government approved, Pankaj Chandra, Bhavna Pandey, Vimal Kumar Bais, Harish Rathore, Vedvrat Sirmour, Rajshree Mishra, Shweta Sinha, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस सेवा के सात अधिकारियों को बड़ी सफलता मिली है। अब उन्हें भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में पदोन्नति दे दी गई है। यह फैसला 6 अगस्त को दिल्ली में हुई डीपीसी (Departmental Promotion Committee) बैठक में लिया गया था, जिसके बाद केंद्र सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।

इन अधिकारियों को मिला आईपीएस दर्जा

पदोन्नत होने वाले पुलिस अधिकारियों के नाम इस प्रकार हैं: पंकज चंद्रा, भावना पाण्डेय, विमल कुमार बैस, हरीश राठौर, वेदव्रत सिरमौर, राजश्री मिश्रा, श्वेता सिन्हा।

7 police officers of Chhattisgarh got IPS cadre, Central Government approved, Pankaj Chandra, Bhavna Pandey, Vimal Kumar Bais, Harish Rathore, Vedvrat Sirmour, Rajshree Mishra, Shweta Sinha, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

 

Category